logo

डांगों में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आज



श्री नानकसर दरबार ठाठ डांग में धन्य बाबा ईशर सिंह नानकसर दिव्यदर्शी के शुभ दिन को समर्पित एक मुफ्त नेत्र जांच शिविर बुधवार, 20 मार्च को गांव डांग में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में श्री नानकसर बाबा सर्बजोत सिंह दागो ठठ डंगों के प्रमुख बाबा सर्बजोत सिंह डंग ने बताया कि इस शिविर में प्रसिद्ध नेत्र डाॅ. रमेश कुमार मंसूर वाले अपनी पूरी टीम के साथ मरीजों की जांच करेंगे और जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में दवा और चश्मे दिए जाएंगे। शिविर का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा। इस समय परमिंदर सिंह लील, सुखपाल सिंह, बलवीर सिंह राजा, बलप्रीत सिंह, इसरप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह गुरी पखोवाल आदि मौजूद थे।

0
4210 views