logo

राव घीसाराम विद्यालय के तीन छात्रों ने आईआईटी जेईई मेंस एग्जाम क्वालीफाई किया

राव घीसाराम शिक्षा निकेतन सिमनी बुहाना के तीन छात्रों ने आईआईटी जेईई मेंस एग्जाम क्वालिफाइड किया है। अंकित पुत्र अशोक कुमार ने 95 पर्सेंटाईल, आदित्यपाल पुत्र नरेशपाल ने 90 पर्सेंटाईल व सिमरन पुत्री राकेश कुमार ने 85.67 पर्सेंटाईल के साथ आईआईटी जेईई मैन्स एग्जाम क्लियर किया है। इस दौरान छात्रों को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई। विद्यालय परिसर में छात्रों का माला व साफा पहनाकर तथा मोंमेंटो देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महिपाल यादव, उप प्रधानाचार्य सुनील यादव, एचओडी रीना यादव सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

17
3903 views