
गूँज महोत्सव के द्वितीय दिवस में खेल के साथ सांस्कृतिक आयोजन
बुंदेलखंड के दमोह जिले में स्थित एकलव्य विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय गूँज महोत्सव के द्वितीय दिवस पर क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबॉल के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदीजी के आह्वान पर गूँज महोत्सव को "विकसित भारत@2024 : युवाओं की आवाज"थीम पर आधारित किया गया है। गूँज महोत्सव के द्वितीय दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में एकलव्य विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे डॉ. अरुणा उज्जैनकर, डॉ. अजित उज्जैनकर, डॉ रविन्द्र टांक, वरिष्ठ पत्रकार हरिभूमि समाचार पत्र के ब्यूरो प्रमुख श्री पंत बजाज एवं गूँज समन्वयक डॉ. निधि असाटी की गरिमामयी उपस्थिति में विद्या एवं वाणी की देवी माँ सरस्वती के चरणों में दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। गूँज महोत्सव के द्वितीय दिवस क्रिकेट प्रतियोगिता में कला एवं मानविकी विभाग एवं आई टी आई तथा द्वितीय मैच बेसिक एंड एप्लाइड साइंस एवं शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों के बीच खेला गया। कबड्डी खेल कृषि विभाग एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्रों द्वारा खेला गया, जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग ने जीत हासिल की। छात्राओं की कबड्डी एवं क्रिकेट टीम में नर्सिंग ने जीत दर्ज कर विभाग का परचम लहराया। बास्केटबॉल का खेल भी अंत तक रोचक बना रहा। बॉलीबाल का पहला खेल पैरामेडिकल एवं इंजीनियरिंग के बीच खेला गया, जिसमें पैरामेडिकल ने जीत दर्ज की। इसमें फाइनल मैच पैरामेडिकल एवं शारिरिक शिक्षा विभाग के बीच खेला जाएगा। इन सभी खेलों के आयोजन में कोच के रूप में डॉ. रमाकांत त्रिपाठी, श्री प्रह्लाद राय, श्री विशाल पोद्दार, श्री बृजेश अठ्या,श्री जतिन गोस्वामी, श्री विवेक शुक्ला एवं श्री बसंत बमनेले की सक्रिय भूमिका रही। खेलों के साथ ही डॉ. वंदना पांडेय के निर्देशन में साहित्यिक एवं डॉ. स्वाति गौर के निर्देशन में सांस्कृतिक एवं कलात्मक प्रस्तुतियां करायी गयीं। इस सभी प्रस्तुतियों ने निर्णायक मंडल को निर्णय लेने में पशोपेश में डाल दिया। निर्णायक मंडल में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मान प्राप्त डॉ. अरुणा उज्जैनकर, डॉ. अजित उज्जैनकर एवं आकाशवाणी कलाकार डॉ. रविन्द्र टांक की गरिमामयी उपस्थिति में एकल गायन, समूह गायन, एकल वादन एवं युगल गायन की प्रस्तुति दी गयी। डॉ. आर सी जैन, डॉ. आरती तिवारी एवं डॉ. सूर्य नारायण गौतम ने क्विज और तात्कालिक भाषण प्रतियोगिताओं का निर्णय किया।सभी प्रतिभागियों ने अपने मनमोहक प्रस्तुतियों से सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर सभी संकायों के संकाय प्रमुख, विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।