logo

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी कार

औराई (भदोही)। औराई थाना क्षेत्र के भदोही मिर्जापुर राजमार्ग पर टेढ़वा के पास अपना दल जिला उपाध्यक्ष अजय मिश्रा निवासी भवानीपुर, औराई भोगांव गंगा घाट से स्नान करके घर वापस लौट रहे थे उसी समय एक बाइक सवार उनकी कार के सामने आ गया। 

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर UP65 CU 6777 खेत में पलटी खा गई। गाड़ी में बैठे अजय मिश्रा,सूरज शुक्ला, अभिषेक दुबे, सुनील पाठक बाल बाल बच गए।

279
15617 views