logo

गांजा लेकर घूम रहे व्यक्ति को किया गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री समीर सौरभ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डाबर के द्वारा अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वालों के विरुद्ध लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए चलाए जा रहे विशेष अभियान ""ऑपरेशन प्रहार"" के अंतर्गत कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए हैं उक्त निर्देश के पालन में जिले के समस्त अनुभागो में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है बालाघाट पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 19 मार्च 2024 को रात्रि मे मूकबीर की सूचना मिलते ही उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने हेतु थाना प्रभारी रुपझर नितिन पटले के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम बनाकर विधिवत् रेड कार्रवाई की गई जिसमें मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पोंडी चौराहा पर कुए के पास एक व्यक्ति बाबा का भेष बनकर सफेद पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बेचने की फिराक में है उक्त कार्रवाई के दौरान देखा गया कि एक व्यक्ति अपने पास सफेद रंग की प्लास्टिक की पन्नी में करीबन 850 ग्राम अवैध गांजा लिए हुए मिला । उकवा पुलिस द्वारा मौका स्थल पर विधिवत कार्रवाई करते हुए धारा 56/2024-8/20 एन,डी,पी,एस एक्ट के तहत आरोपी मनीराम भारद्वाज पिता राम प्रसाद भारद्वाज उम्र 62 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 पानी टोला उकवा थाना रुपझर से अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत लगभग 8000 रु एवं नगदी 5000 रु जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी से मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ की जा रही है कार्यवाही में अनुराग भदौरिया चौकी प्रभारी उकवा, भोपाल सीह परिहार सहायक उप निरीक्षक उकवा, रवि शंकर पटले सहायक उप निरीक्षक उकवा, शतरंजन साखरे प्रधान आरक्षक, एवं आरक्षक अभिलाख लोधी, प्रमोद सेवतीया,उमेश मालवीय,बलराम मेरावी, सोहन मर्सकोले,रघुवीर कुर्वेति का सराहनी योगदान रहा ।

9
956 views