
आसमान से किसानों के लिए बरसे आफद के ओले
खैरलांजी तहसील अंतर्गत सभी ग्रामों में आसमान से रात्रि में किसानों के लिए आफत के ओले बरसे। तेज हवाओं और बारिष के साथ कई मिनट तक ओला वृष्टि हुई। बडे साईज के ओले खेतों में बिछ गए। ओलों से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल के साथ सब्जियों और टमाटर भट्टे सहित रबी की धान आदि फसल को जमकर नुकसान पहुंचा है। दो दिनों से लगातार बारिष हो रही थी 19 मार्च की रात्रि 7:30, बजे आसामान में अचानक घने काले बादल छाए और तेज हवाओं के साथ ओले गिरने लगे। चिचोली , भौरगड़,किन्ही, टेमनी ,मोवाड़ ,कुम्हली ,डोंगरिया ,कटोरी ,मोहोगाव ,भंडारबोडी सहित खैरलांजी तहसील के विभिन्न ग्रामों में ओला वृष्टि हुई है। खेतों में दो दिनों की बारिष से फसले पहले ही लेट गई थी। रात्रि में ओलों ने फसलों को तबाह कर दिया। खेती किसानी वाले इलाके में बड़ा नुकसान पहुंचा है। खैरलांजी तहसील के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से भी खेतों के लिए ओले आज मुसीबत बन गए। खैरलांजी तहसील के खेतों में किसानों ने रबी की धान फसल लगाई है। फसले अभी प्रारंभिक स्तर पर है। ओलों से मल्चिंग को खासा नुकसान पहुंचा। वहीं सब्जियों में टमाटर, भट्टे , मिर्ची सहित सभी प्रकार की सब्जी बेला और पहले से मौजूद फसल गेहूं,चना ,सरसों को भी नुकसान पहुंचा है।
वही ग्राम चिचोली के किसानों ने आसमान से बरसे ओले से हुई फसल छती ग्रस्त के मुवाबजा दिलाने के लिए खैरलांजी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर जल्द मुवावजा दिलाए जाने की मांग की है