logo

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने यूपी से घोषित किए दस उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने यूपी से घोषित किए दस उम्मीदवार, कानपुर से आलोक तो वाराणसी से अजय राय को टिकट.
यूपी के प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस की पहली सूची आ गई है। दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक में इन पर फैसला हुआ। वाराणसी से अजय राय, बाराबंकी से तनुज पुनिया, अमरोहा से दानिश अली, कानपुर से आलोक मिश्रा, बांसगांव से सदल प्रसाद सिंह, देवरिया से अखिलेश सिंह, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, सहारनपुर से इमरान मसूद और फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार को प्रत्याशी बनाया गया है। मालूम हो कि कांग्रेस 17 सीटों पर यूपी में चुनाव लड़ रही है।

52
4309 views