logo

श्री कृष्ण का जन्म होते ही पांडाल में लगे जय श्री कृष्ण के जयकारे

श्रीमद्भागवत कथा समारोह में देवरिया से आए कथा ब्यास श्री प्रकाश मिश्रा जी वामन अवतार एवम योगिराज़ भगवान श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाई इस अवसर पर श्री कृष्ण की झाँकी को लेकर श्री राजेश मिश्रा (वासुदेव जी) पंडाल में पहुँचे तो श्री कृष्ण के जयघोस के साथ लोग झूमने लगे लोगो ने बाल रूप श्री कृष्ण के रूप को देखकर चरण सपर्श किए एवम् बच्चों को उपहार भी दिया गया कथा बाचक श्री मिश्रा ने कहा की जब जब धरती पर पॉप बढ़ा तब तब भगवान अपने अनेकों रूप में पृथ्वी पर अवतार लिए इस अवसर पर राजपुर के ग्राम प्रधान पति श्री विवेक प्रताप सिंह बरहज भाजपा के नेता अभ्यानन्द तिवारी विनोद मिश्रा,उमेश मिश्रा,मोनू मिश्रा(देवरिया), अवनिश मिश्रा,वीरेंद्र मिश्रा,अतुल मिश्रा सहित तमाम भक्त मौजूद रहे

126
4812 views