logo

बेटा ही निकला बाप का कातिल

पट्टी कस्बे के रायपुर रोड फर्नीचर व्यवसायी मोहम्मद नईम को 21 तारीख को सुबह के 9:00 बजे अपने बच्चों को स्कूल ले जाते समय अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से निर्मम कर दी थी मोहम्मद नईम बहुत ही सीधे स्वभाव के व्यक्ति थे उनका किसी से कोई दुश्मनी लड़ाई झगड़ा नहीं था शुक्रवार को 2:00 पट्टी वासियों ने नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया आज पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्या का साजिश करता मोहम्मद नईम का बेटा ही है

73
5503 views