logo

52वी हरियाणा स्टेट राज्यस्तरीय सिनियर पुरुष व महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में महिला टीम ने जीता रजत पदक



भिवानी में हो रहे 19 मार्च से 21 मार्च 2024 तक आयोजित हुई 52 वी सिनियर हरियाणा राज्य हैंडबॉल चैंपियनशिप में हिसार के लड़के व लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

Rahul Sharma, Hisar : इस प्रतियोगिता से पहले हिसार जिलास्तरीय प्रतियोगिता कराई गई जिसका शुभारभ श्री राजबीर खटाना समाजसेवी द्वारा किया गया था उन्होंने टीम को खेल के प्रति मोटीवेट किया और इसी जिलास्तरीय प्रतियोगिता द्वारा ही जिला हिसार टीम का चयन किया गया था

जिला हैंडबॉल संघ के महासचिव राजेश ग्रेवाल ने बताया कि जिले के सिनियर महिला हैंडबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक प्राप्त हासिल किया है। जीत मे जिला हिसार के सभी हैंडबॉल सेन्टर के खिलाड़ीयों ने जीत मे अहम भूमिका निभाई।

जिला हैंडबॉल संघ के प्रधान सुरेश अहलावत ने मिला टीम के सभी खिलाड़ियों, टीम कप्तान मोनिका लाडवा व टीम कोच बलजीत लितानी व टीम मैनेजर उमेश शर्मा और समस्त हैडबाल ऐसोशियशन हिसार कार्यकारणी को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस उपलब्धि कोच राजेंद्र बुरा, सतबीर पानू, बलजीत लितानी, उमेश शर्मा, महावीर पूनिया, अशोक पूनिया, दीपक पंवार, सुरजीत घिराय,नरेंद्र कुंडू हिसार, प्रवीण शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

110
16800 views