logo

पीएम श्री रा उ प्रा विद्यालय रुपारेल में कक्षा 8वीं के छात्रों को विदाई दी

छबड़ा । पीएम श्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रूपारेल में शनिवार को विदाई समारोह आयोजित हुआ। समारोह में कक्षा 8 के छात्रों को विदाई दी गई। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र गुर्जर ने बच्चों को परीक्षा की तैयारी के लिए उचित मार्गदर्शन दिया। परीक्षा में सफल होने व उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान जूनियर कक्षाओं के छात्रों ने कक्षा 8 के छात्रों को माला पहनाकर, तिलक व गुलाल लगाकर विदाई दी। विद्यालय की तरफ से 8 के छात्रों के लिए उपहार में प्लास्टिक बॉटल, जोमेट्री बॉक्स, पैन दिए गए। कक्षा 6 व 7 के छात्रों ने कक्षा 8 के छात्रों के लिए पैन पेंसिल व ट्राफी उपहार में दी है। विद्यालय स्टाफ ने बच्चों के लिए सामूहिक भोजन की व्यवस्था की। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष अनंत सिंह, मनीष मेहता, मनोहन मेहता, पिंकराज प्रजापत, प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र गुर्जर, अध्यापक मनमोहन शर्मा, अध्यापक नरेंद्र कुमार, शारीरिक शिक्षक सुरेश कुमार आदि मौजूद थे।

6
2147 views