logo

गाजियाबाद से श्री अतुल गर्ग और मेरठ से श्री अरुण गोविल होंगे भाजपा के दावेदार

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने 13 और जिलों से उम्मीद्वारों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है । गाजियाबाद से श्री अतुल गर्ग को टिकट मिला है और मेरठ से श्री अरुण गोविल को। इसके आलावा सहारनपुर से श्री राघव लखनपाल, मुरादाबाद से श्री सर्वेश सिंह , अलीगढ से श्री सतीश गौतम, हाथरस (अजा ) श्री अनूप बाल्मीकि, बदायूं से श्री दुर्विजय सिंह शाक्य , बरेली से श्री छत्रपाल सिंह गंगवार , पीलीभीत से श्री जतिन प्रसाद, सुल्तानपुर से श्रीमती मेनका गाँधी, कानपूर से श्री रमेश अवस्थी, बाराबंकी (अजा) से श्रीमती राजरानी रावत और बहराइच(अजा) से डा. अरविन्द गोंड भाजपा का परचम लहराने उतरेंगे।

60
3036 views