logo

कसया-सपहां मार्ग मदनपुर के पास अज्ञात हमलावरों ने गाड़ी पर पत्थरों से किया जानलेवा हमला

सपहां कुशीनगर :- दिनांक 24 मार्च रात्रि 11 बजे रिस्तेदारी से घर आते समय बोलेरो पर मदनपुर (जटहां बाबा) के पास कुछ हमलावरों ने गाड़ी पर जानलेवा हमला कर दिया गाडी़ मे बैठे सभी लोग बाल-बाल बचे। गाड़ी का शीशा टूट गया। गाड़ी में बैठे लोगों ने जान बचाकर भागे। कुछ दुर रुके और डायल 112 पर सूचना दी इसके साथ ही कसया थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने कि मांग भी किया।

111
14284 views