logo

दादा कि जगहा संभाल कर दिखाया ऐगा पोता कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र डॉक्टर सफीकुर रहमान बरक दमदार एंट्री

मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा की विधानसभा क्षेत्र डॉक्टर सफीकुर रहमान बरक दमदार ऐसे सांसद रह चुके इस बार के पोते को किया गया एमपी का टिकट सपा की नस फिर एक बार डॉक्टर के हाथ सपा गठबंधन के पुराने उम्मीदवार और मौजूदा एमपी भी रहे जो की उनके पोते जिया और रहमान जो मौजूदा विधायक है कुंदरकी विधानसभा से डॉक्टर दादा की कमान संभालें गा पोता

22
2936 views
9 comment  
  • Mohd Aleem

    सभी को सूचित किया जाता है की लगभग सभी फेसबुक अकाउंट हैक किया जा रहे हैं वह एक नया भेजो खाता बनाने के लिए आपके प्रोफाइल तस्वीर और आपका नाम उपयोग कर रहे हैं फिर उसे खाते में आपके मित्रों से जोड़ने का प्रयास करेंगे दोस्तों सोचते हैं कि यह बात आपको जरूर इसके पास में है आपका नाम से चाहे लिख सकते हैं कृपया मेरे नाम से बनाए गए किसी भी नए खाते से मित्र अनुरोध स्वीकार नहीं करना मेरे अकाउंट से अगर किसी को कोई ऐसी संप्रदाय का राजनीतिक बात नहीं है पैसे जुड़ा कोई मैसेज हो वह झूठा होगा ऐसा करने से मुझे कोई जरूरत नहीं है यह संदेश करके अपनी कॉपी टाइमलाइन पोस्ट करें ताकि आपका नाम से बनाए गए नकली खातों को आपका कोई भी मित्र हो स्वीकार न करें

  • Mohd Aleem

    पुलिस ने शांति की दृष्टि से नगर में अंदर की और कुंदरकी नगर क्षेत्र फ्लैग मार्च

  • Mohd Aleem

    कोशिश करें कि खानदानी लोगों से वास्ता रखे हैं यह नाराज भी होते हैं तो इज्जत पर बात नहीं करते

  • Mohd Aleem

    Nasha Sharab Mein Hota To naachti Botal

  • Mohd Aleem

    कुंदरकी थाने में विशेष कक्ष का निर्माण मंगलवार को रखी गई इसकी नींव जिससे माताएं थाना आती है उनके साथ छोटे शिशु होते हैं उन शिष्यों को स्तनपान कराने के लिए माता सुरक्षित रूप में कमरे में बैठकर स्तन कर सकेंगे बहुत जल्दी कक्षा का कार्य पूरा हो जाएगा

  • Mohd Aleem

    कुंदरकी के थाने में शिशु का स्तनपान कराने के लिए निर्देश विशेष कक्ष का निर्माण एसपी के निर्देश पर कक्ष की रखी गई नीव बच्चों के लिए मां का दूध पहले वैक्सीन है अब कुंदरकी थाने में बच्चे पेंडिंग कक्षा में माता स्तनपान करा सकेंगे योगी सरकार की पहल पर पहली बार कुंदरकी थाने में विशेष कक्ष तैयार हो रहा है जहां बच्चों को स्तनपान कराया जा सके एसपी सतपाल अंतिम के निर्देश पर कुंदरकी थाने में इसकी पहल हो चुकी है मंगलवार को इस निर्माण कक्ष की निम रखी गई इस विशेष कक्ष मे बैठकर महिला शिशु को सुरक्षित रूप से स्तनपान करा सकेंगे थाना प्रभारी प्रदीप कुमार शेरावत ने बताया प्रांगण में प्रतिदिन नगर के अलावा दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र के फरियादियों की जमावड़ा जमा रहता है इसमें छोटे बच्चे तथा शिशु मां के साथ आने वाली महिलाएं उनके साथ बच्चे शिशु काफी संख्या में रहती है छोटे बच्चों के साथ यहां आने वाली महिला अपने बच्चों को सुरक्षित रूप से स्तनपान करा सकेंगे

  • Mohd Aleem

    पूo में मुरादाबाद के एसपी सिटी रहे amit कुमार आनंद बने अमरोहा के नए एसपी = अमरोहा के एसपी कुबर अनुपम सिह का एसपी सुल्तानपुर के पद पर हुआ तबादला

  • Mohd Aleem

    माननीय सांसद संभल कुंदरकी लगा बिजली का छापा अभी माननीय सांसद जी और रहमान वर्क के घर बिजली विभाग की टीम से की कार्यवाही से डॉक्टर सफीकुर रहमान पर लगा जुर्माना

  • Mohd Aleem

    पोता कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र डॉक्टर सफीकुर रहमान बरक दमदार एंट्री मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा की विधानसभा क्षेत्र डॉक्टर सफीकुर रहमान बरक दमदार ऐसे सांसद रह चुके इस बार के पोते को किया गया एमपी का टिकट सपा की नस फिर एक बार डॉक्टर के हाथ सपा गठबंधन के पुराने उम्मीदवार और मौजूदा एमपी भी रहे जो की उनके पोते जिया और रहमान जो मौजूदा विधायक है कुंदरकी विधानसभा से डॉक्टर दादा की कमान संभाली तबही