logo

कटनी में ककरहाई तालाब में डूबने से युवक की मौत

कटनी होली के त्योहार में एक पूरे परिवार के रंग छिन गए मामला कटनी विवेकानंद वार्ड कटनी अर्बन का है जिसमे विवेकानंद वार्ड स्तिथ भागचंद उम्र 30 वर्ष की तालाब में डूबने से मौत हो गई जिसके 2 छोटे बच्चे है परिवार के साथ पूरे मोहल्ले में शोक की लहर,
वार्ड पार्षद मुकेश के साथ वार्ड वासियो ने बताया कि भागचंद तालाब में तकवारी करता था और आज होली में नहाने के लिए तालाब में उतरा था गहराई होने के कारण वह डूब गया ,जिसकी सूचना वहा मौजूद लोगो द्वारा dail 100 में कॉल करके पुलिस को दी गई , और मौके वारदात में जिला पुलिस के द्वारा घटना स्थल में पहुंच कर अपनी गोताखोरों की टीम को बुलाया गया , जिसके बाद गोताखोर द्वारा बॉडी को बाहर निकाला गया तो उक्त व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया , जिसके बाद बॉडी का पंचनामा कर पोस्टमार्डम के लिए रवाना किया गया।
उक्त घटनाक्रम में ASI रश्मि प्रभाकर, अतुल पटेल, निहारिका श्रीवास्तव, देवेंद्र उपाध्याय, धीरेंद्र सिंह, व समस्या पुलिस टीम उपस्थित रही साथ ही वार्ड पार्षद मुकेश व वार्ड वासियों का स्टेटमेंट लिया गया और उन्हे पोलिस को कोप्रेट करने का आग्रह किया गया।
कटनी अर्बन से अंकित जैन की रिपोर्ट

0
0 views