logo

श्री परशुराम मंदिर , शिवाजी नगर भोपाल से संबद्ध समाजिक संस्था श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज भोपाल मध्यप्रदेश मे मनमानी का घमासान

श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज भोपाल मध्यप्रदेश का मुख्यालय भोपाल में भगवान श्री परशुराम मंदिर शिवाजी नगर मे स्थित है। यही से सारे मध्यप्रदेश के 8 जिलों को मध्यप्रदेश मान के प्रांतीय कार्यकारिणी को संचालित किया जाता रहा है। परंतु विगत वर्ष 2010 से धारा 27 ओर धारा 28 की जानकारी फर्म और सोसाइटी को उपलब्ध नहीं कराई गई है, ओर न ही विधिवत चुनाव समयानुसार करे जा रहे हैं। वर्ष 2021मे 22 फरवरी को जानापाव इंदौर मे बगैर सदस्यता सूची के मनमाने लोगों का चुनाव करा गया , जिसमे श्री नर्मदा शंकर भार्गव को अध्यक्ष बना दिया गया । श्री नर्मदा शंकर भार्गव की कार्यशैली पूर्ण अकर्मण्य होने के कारण पूरे प्रदेश में rosh व्याप्त है। इनके द्धारा समाज को जोड़ने के एक भी काम नही किए गए बल्कि समाज के कई लोगों को निष्कासन का कार्य किया जा रहा है । जो भी गलत कार्यों का विरोध में आवाज उठाता है उसी को निष्कासन का दण्ड दे दिया जाता। इनका एक ही उद्देश्य है किसी भी रूप से समाज के अध्यक्ष बना जाए या ट्रस्ट में शामिल बने रहे ओर राजनैतिक लाभ ले सकें। आज समस्त भार्गव समाज टूटने की कगार पर खड़ा हुआ है ओर अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

5
721 views