logo

सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो जख्मी, हालत गंभीर

उरई (जालौन, उप्र)। उरई के जालौन बाईपास पर गत दिवस सड़क दुर्घटना में एक युवक तथा एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को कानपुर के लिए रिफर कर दिया।

बताया गया है कि जालौन बाईपास पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार को कट मारा। कट लगते ही दूसरी बाइक पर सवार युवक तथा उसके पीछे बैठी  महिला उछलकर सड़क पर गिरी। सड़क पर पर दूसरी ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक के पहिए के नीचे आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

मौके पर समाजवादी पार्टी के युवा नेता राहुल यादव पिरोना ने घायल पड़े युवक और महिला को देखते ही एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस एक घंटे लेट पहुंची। इस बीच राहुल यादव ने पुलिस को भी दुर्घटना की सूचना दे दी।  सूचना मिलते ही राजेंद्र  नगर चौकी इंचार्ज साबिर अली मौके पर पहुंचे। उन्होंने एंबुलेंस से घायल पड़े महिला और युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने महिला को कानपुर के लिए रिफर कर दिया।

144
14833 views