logo

एएनएम एवं सेक्‍टर सुपरवाइजर निलंबित

दमोह (मध्य प्रदेश)। विकासखण्‍ड बटियागढ़ के हारट ग्राम अंतर्गत ग्राम पाडाझिर में जचकी के दौरान मृत्‍यु का मामला संज्ञान में आने पर मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. संगीता त्रिवेदी, ने फौरी तौर पर कार्रवाई करते हुए हारट उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में पदस्‍थ एएनएम शाहजहां बेगम और क्षेत्र के सेक्‍टर सुपरवाइजर नरेश गौड़ को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि, 'मातृ-शिशु स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के लिए ग्रामीण अंचलों में मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा निगरानी रखी जाती है तथा प्राथमिक उपचार भी दिया जाता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी मातृ मृत्‍यु-प्रकरण संज्ञान में आने पर कारणों की पड़ताल कर सभी आवश्‍यक कार्यवाहियां निष्‍पादित की जाती हैं, ताकि, मातृ-स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल सेवाओं में त्‍वरित रूप से अपेक्षित सुधार किया जा सके।'

208
14913 views