logo

कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना से हड़कंप

मंगलवार की शाम को रेलवे विभाग को सूचना मिलती है कि कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम है, सूचना प्राप्त होते ही भारतीय रेल विभाग तत्काल हरकत में आ गया है, जीआरपी पुलिस एवं आसपास के थानों की पुलिस तथा आलाधिकारी एवं बचाव दल तुरंत मौके पर तैनात हो जाते हैं, जैसा कि एक बड़ा हादसा होने की संभावना को लेकर सशक्तिकरण के साथ बिना कोई चूक किए,
कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन को जंघई जंक्शन पर रोक दिया जाता है,
सूचना को मध्य नजर रख सभी विभाग के अधिकारी जोरों शोरों से छानबीन में लग जाते हैं, जैसा कि आपको बता दें शुरू से अंत तक पूरे डिब्बो की बारीकी से जांच होती है। प्रयागराज से बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड को बुलाया गया, मौके पर इसके अलावा डॉग स्क्वॉड के जरिए पूरे 2 घंटे तक ट्रेन की तलाशी चलती रही।
छानबीन के दौरान पुरी ट्रेन में ऐसा कुछ अराजक तथ्य नहीं मिला।
परंतु फर्जी सूचना के कारण पूरे ट्रेन एवं पूरे स्टेशन पर अफरा–तफरी का माहौल बन गया, सभी यात्री डरे हुए थे।।
जैसा की रेल विभाग- सूचना एवं सुरक्षा संबंधित चीजों पर सतर्कता बनाए रखे हुए हैं, आगे भी चलकर कमानी एक्सप्रेस की बराबर जांच एवं पड़ताल चालू रहेगी, फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि डरने की कोई बात नहीं है, सीआरपीएफ एवं जीआरपी सुरक्षा को लेकर हमेशा चौकन्ना रहेगी।।

5
2375 views