logo

रविशंकर सामरिया कोटा जिलाध्यक्ष घोषित, भारी मतों से ऐतिहासिक जीत

कोटा, 27 मार्च। देश के सबसे अग्रणी पत्रकार संगठन ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के नतीजे गुरुवार को जारी हुए जिसमें कोटा जिलाध्यक्ष पद पर रवि सामरिया ने भारी मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। एसोसिएशन के कोटा जिले में 345 सदस्य हैं। रवि सामरिया को कुल 208 मत प्राप्त हुए। घोषणा के बाद से पत्रकारों में हर्ष की लहर है। रवि सामरिया पिछले कई वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय कार्य कर रहे हैं और मीडिया हाउस राजस्थान न्यूज़ एजेंसी के संपादक और स्माइल केयर चाइल्ड फाउंडेशन के संस्थापक भी है। इस मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश शर्मा ने बधाई देते हुए बताया कि देशभर के 12 सौ से अधिक जिलों में जिलाध्यक्ष पद के लिए 17 मार्च को ऑनलाइन वोटिंग हुई थी जिसके नतीजे 27 मार्च को घोषित हुए। यह देश में मीडिया का अब तक का सबसे बड़ा ऑनलाइन चुनाव रहा। देश में एसोसिएशन के 70 हजार से अधिक मतदाताओं ने ई-वोटिंग का लाभ लिया। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी नियुक्त कर राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराएंगे।

- एकतरफा नहीं यह हमारी एकता की जीत है -
राजस्थान के कोटा से जिलाध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशीयों ने निर्वाचन किया जिसमें स्वतंत्र पत्रकार रवि सामरिया और कमलेश बैरवा, राहुल गोयल एवं दीपेश गुरबानी ने दावेदारी जताई थी। ऑनलाइन वोटिंग में एसोसिएशन सदस्यों ने रुझान दिखाया। जीत के बाद नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रवि सामरिया ने कहा कि पत्रकारों पर दमन रोकेंगे। सदस्यों को कई सुविधाएं मिलेंगी, कार्य विस्तार होगा। सदस्यों को निशुल्क आवास, मेडिकल और पोषाहार सहित मिलने वाली अन्य सरकारी अर्द्ध सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। ऑल इंडिया मीडिया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान महेश शर्मा के नेतृत्व में आइमा द्वारा देश में नव युग के पत्रकारों का उदय हुआ है यह लक्ष्य पर कार्य कर रही एकमात्र अग्रणी और सक्रिय पत्रकार संस्था है। यह मेरी एकतरफा नहीं बल्कि हमारी एकता की सबसे बड़ी जीत है।

145
15837 views