logo

जनपद गौतम बुद्धनगर से प्रवीन विद्यार्थी बने ऑल इंडिया मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष।

आज दिनांक 27/03/24 को ऑल इंडिया मीडिया संगठन का गौतम बुद्ध नगर जिला अध्यक्ष का ऑनलाइन वोटिंग का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें कुल 310 वोटर थे उनमें से 214 वोटरों ने ऑनलाइन वोटिंग की जिसमे प्नेरवी विद्यार्थी ने 182 वोट प्राप्त करके विजय प्राप्त की । इस जिला अध्यक्ष पद के लिए एक अन्य उम्मीदवार मुकिमउद्दीन खान भी थे जिन्हे 32 वोट प्राप्त हुए। इस अवसर पर प्रवीन विद्यार्थी ने ऑल इंडिया मीडिया संगठन का धन्यवाद किया वह उनसे कहा कि वह उनके संगठन के लिए पूर्ण रूप से निष्पक्ष व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए आम आदमी की समस्याओं को समाज के सामने व उनके निराकरण के लिए अधिकारियों के समक्ष रखेंगे। जिससे प्रत्येक व्यक्ति कलमकार के प्रति निष्ठा व विश्वास रखें। इसके साथ-साथ प्रवीन विद्यार्थी ने सभी वोटरो से अपना मत उन्हें देने पर सभी का दिल से आभार व्यक्त किया।

138
16847 views
1 comment  
  • Ashok Kumar

    मेरे भाई अपना नम्बर साझा करें अशोक कुमार भाटी समाज सेवी 🙏