logo

कुंडलपुर में आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महामहोत्सव

*⛳कुंडलपुर में आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महामहोत्सव में शामिल होंगे संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत जी*
---------
⛳दिगम्बर जैनाचार्य, समाधि सम्राट, परम पूज्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज की परम्परा में नये आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महामहोत्सव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख आदरणीय डॉक्टर मोहन भागवत जी उपस्थित रहेंगे। यह महामहोत्सव 16 अप्रैल 2024, मंगलवार को कुंडलपुर में बड़े बाबा देवाधिदेव श्री आदिनाथ भगवान के चरण सान्निध्य में होगा।

⛳भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री संतोष जैन पेंडारी के नेतृत्व में जैन समाज का प्रतिनिधि मंडल आज नागपुर में डॉक्टर मोहन भागवत जी से मिला। महामहोत्सव समिति के प्रशासनिक संयोजक रवीन्द्र जैन पत्रकार ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. भागवत जी ने गौर से सुनकर इस महोत्सव में आने की स्वीकृति प्रदान कर दी। प्रतिनिधि मंडल में महोत्सव की सह संयोजक डॉ. सुधा मलैया, कुंडलपुर कमेटी के महासचिव आरके जैन, सिद्धार्थ मलैया, स्वतन्त्र जैन खिमलासा, प्रभात सेठ, ललित जैन आदि उपस्थित थे।

-santosh kahar
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन

1
3365 views