logo

द मेरिटोरियस ईआर इंस्टीट्यूट की पहल पर इफ्तार महफिल का आयोजन किया गया।

द मेरिटोरियस ईआर इंस्टीट्यूट की पहल पर इफ्तार महफिल का आयोजन किया गया।


17वें रमजान के मौके पर गुरुवार को समशेरगंज के नमोबासुदेबपुर स्थित द मेरिटोरियस ई.आर. इंस्टीट्यूट के प्रांगण में इफ्तार महफिल का आयोजन किया गया. साथ ही गार्गेन के छात्रों के साथ गार्गेन मीटिंग की गई।मेधावी ई.आर. संस्थान सफलतापूर्वक प्रगति कर रहा है। इस दिन इफ्तार पार्टी में इलाके के हजारों रोजेदारों के साथ-साथ इलाके के स्कूली छात्र-छात्राएं और अभिभावक भी शामिल हुए. मुख्य रूप से छात्रों के पढ़ने में और अधिक प्रगति लाने और बेहतर भविष्य बनाने के उद्देश्य से गारज़न मीटिंग द्वारा रमज़ान के अवसर पर इफ्तार महफ़िल का भी आयोजन किया जाता है।

12
9569 views