logo

जनसुनवाई पोर्टल की कारस्तानी, आरोपी अधिकारी ही जांच अधिकारी बना, निरस्त की शिकायत

21 फरवरी 2024 को जनसुनवाई पोर्टल पर डा राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के कुलसचिव की शिकायत की गई। शिकायत के संलग्नको की संख्या अधिक होने के कारण अपलोड करना संभव नहीं था। अतः स्पीड पोस्ट से मुख्यमंत्री को भेज दिया गया था। जनसुनवाई पोर्टल ने शिकायत सीधे आरोपी कुलसचिव को निस्तारण हेतु भेज दिया। डेडलाइन 22 मार्च 2024 दी गई। आरोपी कुलसचिव ने 28 मार्च 2024 को संलग्नकों के अभाव में शिकायत निरस्त कर दी। इससे बढ़िया रामराज क्या होगा कि आरोपी अधिकारी खुद जांच अधिकारी बन गया।

72
3964 views