
क्षत्राणी कल्प योजना के तहत शुरू की पेंशन
क्षत्राणी कल्प योजना के तहत शुरू की पेंशन
बाड़मेर:- क्षत्राणी कल्प योजना बाड़मेर सामाजिक संगठन की तरफ से विधवा महिला की मासिक पेंशन शुरू कर परिवार को आर्थिक संबल प्रदान किया ।
क्षत्राणी कल्प योजना प्रमुख छगनसिंह सिणली जागीर ने बताया की जय राजपुताना संघ के तहसील सयोंजक विक्रमसिंह खारिया के नेतृत्व में आज क्षत्राणी कल्प योजना के माध्यम से बाड़मेर के रामसर तहसील की बबुगुलेरिया पंचायत में असक्षम विधवा महिला को मासिक पेंशन के रूप के सहयोग देकर , संगठन की तरफ से आगे भी हर परिस्थिति में परिवार के साथ सुख दुःख में खड़ा रहने का होशला बंधाया।
रावतसिंह भाटी खारिया एवं रणजीतसिंह बुल ने बताया कि हमे हमेशा परोपकार की भावना रखते हुए जरूरतमंद परिवारों की हमेशा मदद करनी चाहिए और सुख दुःख में साथ निभाना चाहिए
इस मौके पर रामसर तहसील संयोजक विक्रमसिंह भाटी खारिया , रामसर तहसील प्रभारी सवाईसिंह भाटी रामसर, केशरसिंह रामसर, तनसिंह भाटी (army) रामसर, जुंझारसिंह भाटी रामसर, रविंद्रसिंह भाटी रामसर,श्रवणसिंह भाटी रामसर, समुन्द्रसिंह भाटी रामसर, कुलदीपसिंह भाटी रामसर,भवानीसिंह भाटी रामसर, मेघराजसिंह भाटी रामसर,अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।