logo

रंजिश में युवक पर हमला जिला अस्पताल में भर्ती

विदिशा | नमाज पढ़ कर लौट रहे एक युवक पर उसके ही समाज के कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। फिलहाल हमले में घायल हुए युवक का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। इस वारदात की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। काली मस्जिद में नमाज पढ़कर बाहर निकलते समय अकरम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने धारदार हथियार से अकरम को घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल अकरम को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल अकरम खान ने बताया कि कल्लू खा पड़ोस में रहते हैं और परेशान करते हैं। जब मैं काली मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकला तो इनके परिवार ने तलवार से हमला कर दिया। थाना कोतवाली के थाना प्रभारी मनोज दुबे ने बताया कि काली मस्जिद के पास दो पक्षों में विवाद हुआ है। दोनों ही पक्ष के लोगों ने थाने में मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रही है।

0
185 views