logo

डा. प्रभुराम बताएं दो साल में साढ़े तीन करोड़ कहां से आएः देवेंद्र पटेल

- सांची में पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव की सभा में जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने प्रभुराम पर बोला हमला

- उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मदन चौधरी के पक्ष में हुई सभा में वरिष्ठ नेता हुए शामिल

रायसेन (मध्य प्रदेश)।
कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी डा. प्रभुराम चौधरी को संपत्ति को लेकर कटघरे में खड़ा किया। कांग्रेसी नेताओं ने सवाल उठाया कि आखिर सांची के भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी ने अपने चुनावी हलफनामे में अपने बेटे-बेटियों की संपत्ति का ब्यौरा क्यों छिपाया? कैसे उनकी आय बीते 2 साल में 40 लाख रुपए से ज्यादा बढ़ गई?

रायसेन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने गुरुवार को सांची में आयोजित पार्टी की चुनावी सभा में कहा कि आखिर वो कौन सा तरीका है जिससे डा.प्रभुराम दो साल में साढ़े तीन करोड़ रुपये के मालिक बन गए।

इस सभा में कमलनाथ सरकार में कृषि मंत्री रहे सचिन यादव भी शामिल हुए। उन्होंने किसान कर्जमाफी समेत कमलनाथ सरकार की जनहितैषी योजनाओं से जनता को अवगत कराया। श्री यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी मदन लाल चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर भाजपा की नीति-रीति से खफा करीब 100 लोगों ने कांग्रेस का हाथ थामा।

जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने कहा कि जिसने लोकतंत्र की हत्या की और जनता के विश्वास को 35 करोड़ रुपए में बेचकर भाजपा की गोद में बैठकर मंत्री बन गया। ऐसे मौकापरस्त लोगों को जनता हाथ का बटन दबाकर सबक सिखाएगी। आपके एक वोट से दो गद्दार निपटेंगे, एक सांची और दूसरा झांसी का।

जनता भारी भरकम बिलों से परेशान: श्री भार्गव

विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने वोट हमारा, नोट तुम्हारा का नारा देते हुए मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को नोटों की सरकार बताया। उन्होंने कहा कि पहले भाजपा पहले किसानों की कर्जमाफी के वादे करती थी, लेकिन अब उनका नारा है कि बन गई सत्ता बन गई बात अब काहे का कर्जा माफ। शिवराज में प्रदेश की जनता बिजली के भारी भरकम बिल और भ्रष्टाचार से परेशान है।

ये नेता भी हुए सांची की सभा में शामिल

सांची उपचुनाव प्रचार अभियान के मद्देनजर हुई सभा में भरतपुर से आए एआईसीसी के ऑब्जर्वर गिरीश चौधरी, मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुमताज खान, छिंदवाड़ा के सौंसर विधायक विजय चौरे समेत अन्य वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं व मतदाता बंधुओं ने उपस्थिति दर्ज कराई।






146
14744 views