logo

नोवामुंड़ी में पांच लोगों ने आजसू पार्टी का दामन थामा

नोवामुंड़ी में पांच लोगों ने आजसू पार्टी का दामन थामा गुवा संवाददाता। आज 19 मार्च मंगलवार को बलिझोर पंचायत के अंतर्गत निजी आवास मे आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य सह आनंदपुर प्रखंड के प्रभारी समीर शेख के नेतृत्व मे नोवामुंडी प्रखंड में निवास करने वालों ने आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओ का निरंतर संघर्ष एवं पार्टी का नीति सिद्धांत से प्रभावित होकर आजसू पार्टी का दामन थामा। दामन थामने वालो में लिना तेलंगा, रेशमा लोहार, शालू पान, सनी नाग, भारतचंद्र तेलंगा, इस समाहरोह मे मुख रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर अखिल झारखण्ड अल्पसंख्यक नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष रिजवान अंसारी, आजसू सदस्य गौतम लोहार, प्रभाकर महापात्रा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

102
1799 views