logo

अजमेर शहर में कामधेनु सेना द्वारा गोवंशो की हो रही निस्वार्थ भाव से सेवा

कल दिनांक 29.03.2024 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ़ोन पर सूचना मिली कि आदर्श नगर अजमेर के शालीमार कालोनी में एक गोमाता पिछले काफी समय से खुरपका बीमारी से ग्रस्त थी तो तुरंत ही कामधेनु सेना अजमेर द्वारा मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत कर गोमाता का सफल रेस्क्यू कर समस्त टीम के मेम्बर्स द्वारा गोमाता का प्राथमिक उपचार कर राहत प्रदान करते हुए समस्त कामधेनु सेना अजमेर के टीम मेम्बर्स। मौके पर मौजूद रहे मुकेश शर्मा, रवीन्द्र जी बड़गांव वालों की टीम, नवीन, किशोर जी, प्रदीप व्यास, एवं स्थानीय गोभक्त। जय गौ माता की।

42
13023 views