logo

नयागांव उपखण्ड के थाना गांव मे छठ के मेले का आनंद उठाया

नयागांव | थाना गांव मे छठ के मेले का आयोजन हुआ हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी लोगो ने धामधूम से मेले का आनंद लिया युवा बूढ़े बच्चे आदि ने मेले मे गुम कर मेले का भरपूर मजा लिया गांव की परंपरा अनुसार ढ़ोल दौड़ने का भी आयोजन हुआ जिसमे प्रथम ढ़ोल आने वाले को इनाम देकर सम्मानित किया और भरपूर ढ़ोल बजाये गांव मे शांतिपूर्ण मेले का समापन हुआ

2
2222 views