logo

फुटेरा कलां गांव में जगह-जगह फैली गंदगी, कही बीमार न पड़ जायें लोग

दमोह (मध्य प्रदेश)। जहां एक तरफ कोरोना  महामारी से दमोह जिला में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और सरकार द्वारा स्वच्छता की मुहिम चलाई जा रही है तो दूसरी तरफ  बटियागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत फुटेरा कलां शासन की गाइड लाइन को पलीता लगाती नजर आ रही हैं।

  गांव में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। मुख्य बाजार, हाट बाजार प्रांगण में कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे सब्जी दुकानदारों सहित किराना व्यापारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि विगत दिनों पहले फुटेरा में कोरोना का कहर छाया था और अनगिनत कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। यदि  फुटेरा गांव में गंदगी का ऐसा ही आलम रहा तो एक बार फिर फुटेरा गांव कोराना की चपेट में आ सकता है और गांव वालों को तरह-तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।

 सब्जी दुकानदार नन्ने पटेल, दिनेश पटेल ने बताया कि, 'सरपंच सचिव से कई बार इसकी शिकायत कि, लेकिन कहने के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ा। अगर हम लोगों की समस्या का हल नहीं होता और गांव में नियमित रूप से सफाई नहीं की जाती तो हम लोग कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे।'


उन्होंने बताया कि, 'नालियों की गहराई एवं चौड़ाई कम होने से जल्दी ही कीचड़ में तब्दील हो जाती है और पानी का बहाव सही तरीके से नहीं हो पाता। इसी वजह से यह नौबत तक आ जाती है कि भारी वर्षा में नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों तक में घुस जाता है।' 

 अब्बास खान, उस्ताद शब्बीर, हल्ले कुर्मी गुड्डू  का कहना है कि, 'नालियों कि साफ सफाई हम लोगों को खुद करना पड़ता है, क्योंकि ग्राम में नालियों कि सफाई नहीं की जाती है ओर अगर सरपंच सचिव से नालियों की सफ़ाई की शिकायत की जाये तो कहते हैं कि खुद सफाई कर लो।'
 
 हालांकि गांव  में 14 वें में वित्त से नालियों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें भी घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।

150
14873 views