
कानपुर विकास प्राधिकरण के जोन के भ्रष्ट जेई और अधिकारियो की मिलीभगत से अवैध निर्माण कार्य को सफ़ल किया जा रहा है।
बिग ब्रेकिंग कानपुर
विकास प्राधिकरण कानपुर जोन पांच व दो क्षेत्र में नहीं थम रहे बिना नक्शे मानक विहीन अवैध निर्माण, तान रहे चार मंजिला मानक विहीन बिल्डिंग
सचेंडी क्षेत्र के भौती प्रतापपुर में हाईवे किनारे तन रहे बहु मंजिला निर्माण, साथ ही बिना विकास प्राधिकरण से लेआउट पास करवा की जा रही बड़े पैमाने पर प्लाटिंग
विकास प्राधिकरण जोन क्षेत्र के जेई अधिशाषी अभियंता मिली भगत से धड़ले से किया जा रहे बहु मंजिला मानक विहीन अवैध निर्माण,
जोन क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों पर कार्यवाही न कर जिम्मेदार भर रहे अपनी जेबें वहीं पूर्व में जोन में कई अवैध निर्माणों को दिया गया था ध्वस्तीकरण का नोटिस, जिसमें जिम्मेदारों ने साठगांठ कर मामले को डाल दिया ठंडे बस्ते में
जोन क्षेत्र के भौती प्रतापपुर, गंभीरपुर, पंनका बहादुर नगर, पनकी आदि क्षेत्रों में हो रहे धड़ल्ले से अवैध निर्माण व प्लाटिंग
सूत्र/ भौती ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि पर भी किया जा रहे हैं धड़ल्ले से कब्जे व निर्माण वहीं पूर्व में जिम्मेदारों की मिली भगत से सरकारी जमीनों को कराया गया ले देकर अपने नाम साथ ही फर्जी तरीके से सरकारी जमीनों पर प्लाटिंग कर की जा रही करोड़ों में बिक्री, वही लगातार दबंग रसूखदारों द्वारा किए जा रहे तहसील विभाग के जिम्मेदारों द्वारा मिली भगत कर निर्माण व कब्जे।
AIMA मीडिया कानपुर