*बाड़मेर जैसलमेर कांग्रेस के उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल आज का जनसम्पर्क अभियान सिवाना विधानसभा मे निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी के समर्थक युवाओ ने ऊंट पर चढ़कर काले झंडे दिखाए और विरोध किया,ये कायरना हरकत है लोकतंत्र मे सबको चुनाव लडना और प्रचार करने का हक और अधिकार है ।
निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने उम्मेदाराम के काफ़िले को रोकने का किया प्रयासबाड़मेर जैसलमेर बालोतरा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल के सिवाना विधानसभा दौरे को प्रभावित करने व माहौल खराब करने के उद्देश्य से निर्दलीय प्रत्याशी समर्थक असमाजिक तत्वों ने किया असफल प्रयास। उम्मेदाराम के सिवाना विधानसभा में आने व दौरा करने से थी दिक्कत , ऊंट लेकर हुड़दंग करने का प्रयास...!!गौरतलब हैं कि हमले व काफ़िले रोकने का मुख्य कारण बताया जा रहा हैं उम्मेदाराम का 36 कौम का साथ लेकर चलने का आह्वान। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उम्मेदाराम जैसे सीधे व्यक्ति को रोकने का प्रयास करना सामन्तशाही का प्रतीक , ओबीसी SC ST के हकों बात करना उम्मेदाराम की फितरत कितने भी हमले कर सकते हैं सहन..!!