कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को एक और बड़ाझटका लगा है। कमलेश शाह के बाद छिंदवाड़ा महापौर विक्रमअहाके ने BJP ज्वाइन कर लिया है। CM मोहन और BJPप्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाकेको BJP की सदस्यता दिलाई। अहाके कमलनाथ व नकुलनाथके बेहद करीबी माने जाते हैं। ऐसे में महापौर का BJP मेंशामिल होना कांग्रेस और कमलनाथ दोनों को बड़ा झटकामाना जा रहा है।