
बाग बायपास पर बड़ा हादसा, दुर्घटना में 2की मौत
बाग बायपास मौत की घाटी पर बड़ा हादसा 2 की मौत व बाइक जली
अनियंत्रित होकर विधुत डीपी में भराया ट्राला डीपी के उड़े परखच्चे
बाग बायपास लगातार हादसे हो रहे है मगर इन हादसो पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा । आज सुबह करीब 9 बजे के लगभग एक ट्राला बायपास पर घाटी उतर रहा था की अचानक उसके ब्रेक फेल हो गये और जाकर विधुत डीपी में घुसा और पोल को तोड़ते हुए एक मेकेनिक की दुकान में घूस गया। इस हादसे में दो अज्ञात व्यक्तियो की मोत हो गई जिन्हें स्वास्थ्य केन्द्र ले जाता गया ।इनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई हैं। वहां पास मे खड़ी बाईको में भी आग लग गई देखते ही देखते बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई ,पुलिस नेमौके पर पहुंच कर लोगों की मदद से जल रही बाईको की आग पर काबु किया गनिमत यह रहीं की आज नगर में सप्तमी मनाई जाती है ।इसलिए सुबह से उस स्थान की दुकानें नहीं खुली थी वर्ना और भी बड़ा हादसा हो सकता था । मौत की घाटी पर हुई घटना को देखकर हर कोई कांप गया ओर लोग इधर उधर जान बचाने को भागते रहे ।
टांडा से अनिल सोलंकी की रिपोर्ट
सामाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें mo,No,9301531655