logo

मैगी से भरा ट्रक पलटा, चालक-परिचालक सुरक्षित

दमोह (मध्यप्रदेश)। बटियागढ थाना क्षेत्र के रोटी चढ़ाई पर छतरपुर से रायपुर में घी लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर छोटी चढ़ाई पर पलट गया। ड्राइवर एवं हेल्पर दोनों सुरक्षित हैं।

जानकारी के अनुसार दमोह छतरपुर मार्ग बटियागढ़ के पाश छोटी चढ़ाई पर आए दिन अंधे मोड़ होने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं, सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के द्वारा अंधे मोड़ पर संकेत सूचक बोर्ड नहीं लगाए गए। इसके चलते वाहन चालकों को रास्ते का पता नहीं लगता। नतीजतन आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।



252
14983 views