logo

खलघाट चौराहे पर अतिकृमण की बाढ़

*खलघाट नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण की बाढ़ जिम्मेदार कर रहे दर्दनाक हादसे का इन्तजार*
खलघाट /आगरा - बाम्बे नेशनल हाईवे पर स्थित नगर खलघाट के प्रमुख चौराहे पर श्रीनाथजी पेट्रोल पंप से लेकर नर्मदा नदी पर बने संजय सेतु पुल तक अतिक्रमण की बाढ़ सी आ गई है। दिन भर दर्दनाक हादसे का अंदेशा बना रहता है, इस अतिक्रमण की वजह से कहीं निर्दोष राहगीर मौत का निवाला बन चुके हैं। कई बच्चों के सर से अपने माता-पिता का साया उठ चुका है उसके बावजूद भी जिम्मेदार देखी को अनदेखी कर रहे हैं। पूर्व में भी अखबारों में इस मामले को प्रमुखता से उठाया था तब जिम्मेदारों ने गहरे घाव पर मामूली सा मल्हम लगाने के समान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की थी। लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर फिर वही ढाक के तीन पात जैसी कहावत चरितार्थ हो गई, अतिक्रमणकर्ताओं ने अतिक्रमण रोड के किनारे तक कर रखा है । प्रमुख चौराहे के आसपास तो कुछ लोगों ने अपनी दुकानों की सामने की जमीन भी ठेला गाड़ी वालों को किराए पर दे दी है। जिसका भारी भरकम किराया वसूल रहे हैं ही अतिक्रमण की वजह से किसी भी रोज दर्दनाक हादसा हो सकता है और ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारों को इस अतिक्रमण के बारे में मालूम नहीं है ।रोजाना इस प्रमुख चौराहे से गुजरते हैं लेकिन अतिक्रमण को अनदेखी कर चले जाते हैं इस जानलेवा अतिक्रमण की ओर करवाई करना कोसों दूर नजर आ रही है अब देखना यह है कि खबर के बाद प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जाती है या नहीं।

0
0 views