logo

सूरज मोटर बॉडी के संथापक एवं बिज़नसमेन स्व.श्रीयशवंत जी शर्मा की षष्ठी पुण्यतिथि नीमच शहर में सविद्या ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट का शुभारंभ 1 मई 2024 को और देगे हर साल 10 छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा

सूरज मोटर बॉडी के संथापक एवं बिज़नसमेन स्व.श्रीयशवंत जी शर्मा की षष्ठी पुण्यतिथि पर उनके आशीर्वाद से नीमच शहर में सविद्या ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट का 1 मई 2024 से शुभारंभ किया जा रहा है जिसके तत्वावधान में शुरू के 10 जरूरतमन्द विद्यार्थियों को हर साल निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी ।
अधिक जानकारी में सविद्या शिक्षा संस्थान के प्रमुख जितेन्द्र जी शर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया. नीमच शहर में एक ऐसी शिक्षा संस्थान का शुभारंभ जा रहा है मई 2024 में जिसकी शिक्षा नीति कहि विद्यार्थियों के भविष्य को उज्वल बनायेगी । साथ ही नीमच शहर के लिए भी गौरव की बात है कि अब नीमच के छात्र - छात्राओं को पढ़ने के लिये कोटा या इंदौर जैसे बड़े शहरों में नही जाना पड़ेगा क्योंकि अब सब सुविधा नीमच में उपलब्ध होगी।

प्रवेश प्रारभ
1st to 10th (All Subjects)
11th / 12th ( All stream )
CA / CS / CMA
IIT - JEE / NEET
(Education Loan सुविधा भी उपलब्ध)

आप प्रवेश सिटी ऑफिस गायत्री मंदिर के वहाँ करवा सकते हैं
ज्यादा जानकारी के लिये सम्पर्क करें
8236824441 , 8962994441

13
3382 views