logo

नीट में अच्छी रैंक लाने पर मोहम्मद अयान को किया सम्मानित

अंबेडकरनगर। जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के जहांगीरगंज निवासी मोहम्मद अयान ने नीट- 2020 में अच्छी रैंक प्राप्त करके 661/720 ऑल इंडिया रैंक 2154 कैटिगरी रैंक 664 प्राप्त करके क्षेत्र का नाम का नाम रोशन कर दिया। शहर की संस्था नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन समाजसेवी अधिवक्ता मोहम्मद मोइन ने मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी।

गौरतलब है कि मोहम्मद अयान की प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र में फतेह मोहम्मद इंटर कॉलेज में की और मौजूदा समय में वह कोटा में रहकर नीट की  तैयारी कर रहे थे। मोहम्मद अयान ने बताया ग्रामीण क्षेत्र में भी रह करके बेहतर तालीम के जरिए बड़ी से बड़ी सफलता को हासिल किया जा सकता है। इनके पिता मास्टर हुसैन प्राइवेट विद्यालय में टीचर हैं। उनका सपना था कि बेटा डॉक्टर बने और लोगों की सेवा करता रहे। आज वो सपना पूरा हुआ।

सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामानुज ने अयान को बधाई देते हुए कहा कि होनहार विद्यार्थी कहीं पर भी पढ़ करके उच्च पदों पर पहुंच सकता है। उसके लिए कोई विशेष स्थान मायने नहीं रखता। अंत में मास्टर हुसैन ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामानुज, डॉक्टर कब्बन, मास्टर मोहम्मद हुसैन, हाजी अब्दुल लतीफ, रेहान बरकाती, शोएब खान, जाहिद सोहेल, मोहम्मद अमान, मोहम्मद आलम, मोहम्मद अहमद, मो.अयूब आदि मौजूद रहे।






191
24325 views