logo

शिवसेना हिंदुस्तान के पुराने नेता गगन कुमार गग्गी जसवीर राजू ने अपने साथियों सहित अपने घर वापसी करते हुए शिव सेना हिंदुस्तान में शामिल होने की घोषणा की।।

लुधियाना,( मनमोहन कुमार ):- शिवसेना हिंदुस्तान के पुराने नेता गगन कुमार गग्गी जसवीर राजू ने अपने साथियों सोनू हीर आशीष कुमार पवन कुमार सुनील खन्ना प्रिंस कुमार कृष्ण कुमार गोलू सहित अपने घर वापसी करते हुए शिव सेना हिंदुस्तान में शामिल होने की घोषणा की। जहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी पंजाब एवं राजस्थान कृष्ण शर्मा कार्यकारी पंजाब अध्यक्ष संजीव डेम उपाध्यक्ष पंजाब मनी शेरा ने पार्टी का सिरोपा डालकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए कृष्ण शर्मा संजीव देव व मनी शिरा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री पवन गुप्ता जी के दिशा निर्देश अनुसार पार्टी ने मेंबर शिप अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत पंजाब सहित अन्य राज्यों में भी पार्टी में शामिल होने के लिए युवाओं में बहुत ही उत्साह देखने को मिल रहा है जिसकी श्रृंखला में आज लुधियाना से कर्मठ हिंदुत्व के लिए कार्य करने वाले गगन गग्गी जसवीर राजू और उनकी टीम द्वारा पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिली है। उनको बनता मान सम्मान पार्टी की तरफ से दिया जाएगा। इस अवसर पर उपरोक्त नेताओं ने संबोधित करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि पार्टी हमेशा ही आतंक वाद अलगाव वाद के खिलाफ डटकर लड़ाई लड़ती आ रही है अभी हाल ही में मोहाली में nia कोर्ट द्वारा जो चार आतंकवादी बब्बर खालसा से संबंधित थे उनको उम्र कैद की सजा सुनाई गई है उसका पार्टी बहुत स्वागत करती है और वही मांग करती है कि ऐसे कुख्यात आतंकवादियों के साथ कोई भी नर्मी ना बरती जाए।

109
31596 views