logo

अम्बाला में हरियाणा के मुख्यमन्त्री ने लोकसभा विजय संकल्प रैली का किया शंखनाद

आज अंबाला शहर में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायक सैनी जी ने अंबाला की लोकसभा प्रत्याशी बंनतो कटारिया के पक्ष में एक रैली का शंखनाद किया जो की एक विजय संकल्प रैली है जो हर लोकसभा के विधानसभा क्षेत्र में चलाई जा रही है यहां के लोगों ने इस रैली में बहुत उत्साह दिखाया और भारी संख्या में विधानसभा अंबाला शहर के लोग अपने साथियों को लेकर पहुंचे लोगों में बहुत ज्यादा उत्साह था हर जगह अंबाला में जाम लगा हुआ था चारों तरफ लोगों की भीड़ थी और यहां मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि आप यहां की लोकसभा प्रत्याशी जो की अंबाला लोकसभा के पूर्व सांसद श्री रतन लाल कटारिया जी की धर्मपत्नी है रतनलाल कटारिया जी का आकस्मिक देहात हो गया है श्री नायब सैनी जी ने लोगों से यही अपील की कि आप बनतो जी को वोट देकर सफल बनाएं क्योंकि कटारिया परिवार ने आप लोगों के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की और अब उनके पति उनके साथ नहीं है अकेले हैं तो आप लोग इनको हमदर्दी के नाते वोट देकर सफल बनाए और अगर यह प्रत्याशी अंबाला से सफल हो जाते हैं तो मैं अंबाला में किसी भी तरह की विकास की कोई कमी नहीं रहने दूंगा क्योंकि मैं अंबाला का ही पुत्र हूं इस मौके पर अंबाला से विधायक असीम गोयल है और अब हरियाणा सरकार में नवनियुक्त परिवहन मंत्री हैं उन्होंने भी लोगों से अपील की मोदी जी के नाम पर मोहर लगाकर कमल के फूल को सफल बनाएं अगर कमल के फूल पर आप वोट डालेंगे जाएंगे तो मोदी जी को वोट डलेगी और आपको मोदी जी के गारंटी का पता ही है इस मौके पर लोगों को ग्रामीण क्षेत्र से बहुत ज्यादा संख्या में लोग अपने साथियों को लेकर आए जो की अंबाला के विधानसभा क्षेत्र से भाई शेर सिंह जो कि अभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष हैं गांव हसनपुर से वह अपने सैकड़ो साथियों सहित इस रैली में पहुंचे

39
1475 views