अंबाला शहर के सीएम के प्रोग्राम में मंडल अध्यक्ष ने झांकी ताकत
अंबाला शहर विधानसभा के बलाना मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री शेर सिंह हसनपुर ने सीएम की रैली के लिए जो की पूरी ताकत जो कि अपने गांव से बसों में भरकर साथियों को लेकर आया और ढोल नगाड़ों से मुख्यमंत्री साहब का स्वागत किया अंबाला के अंबाला के विधायक व हरियाणा केपरिवहन मंत्री श्री असीम गोयल जी ने शेर सिंह की पीठ थपथपाई सका धन्यवाद किया कि आप गांव से इस मौसम में भी इतने साथियों को लेकर आए आप सभी साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद