
पैसे की ऐसी भूख की सूदखोरी के कारोबार में इंसानियत को तार तार करतें हुए जनपद उन्नाव में की परिवारों को बर्बाद कर चुके सूदखोर की कहानी
जनपद उन्नाव में एक ऐसा सूदखोर है जिसने अपनी सूदखोरी के चलते जनपद के कई परिवार बर्बाद कर दिए जो भी व्यक्ति इस सूदखोर से एक बार व्याज पर पैसा ले लेता तो ये सूदखोर अपने व्याज के रूप में उस व्यक्ति की जमीन जायदाद पैसे सब हड़प लेता है और तो और जनपद उन्नाव का प्रशासन भी सूदखोर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता जिस वजह से यह सूदखोर अपना सूदखोरी का साम्राज्य धड़ल्ले से चला रहा है जब कोई इस सूदखोर से पीड़ित हो कर जनपद प्रशासन से गुहार लगाता है तो यह सूदखोर उस पीड़ित को झूठे मुकदमे फांसा देता है या फिर उसके परिवार वालों का जीना हराम कर देता और कहता है शासन और प्रशासन मेरी जेब में है ज्यादा कलाकारी करोंगे तो जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घुस कर गोली मरुंगा
चूंकि जनपद प्रशासन भी सूदखोर की मदद करता है तभी इतना बेखौफ होकर 10से15% प्रतिमाह दर से व्याज का करोबार कर रहा है ऐ उन्नाव जनपद निवासी जोगेन्द्र सिंह जी है इनका दुःख इनसे ही सुनो कैसे सूदखोर इन्हें परेशान कर रहा है