logo

पैसे की ऐसी भूख की सूदखोरी के कारोबार में इंसानियत को तार तार करतें हुए जनपद उन्नाव में की परिवारों को बर्बाद कर चुके सूदखोर की कहानी

जनपद उन्नाव में एक ऐसा सूदखोर है जिसने अपनी सूदखोरी के चलते जनपद के कई परिवार बर्बाद कर दिए जो भी व्यक्ति इस सूदखोर से एक बार व्याज पर पैसा ले लेता तो ये सूदखोर अपने व्याज के रूप में उस व्यक्ति की जमीन जायदाद पैसे सब हड़प लेता है और तो और जनपद उन्नाव का प्रशासन भी सूदखोर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता जिस वजह से यह सूदखोर अपना सूदखोरी का साम्राज्य धड़ल्ले से चला रहा है जब कोई इस सूदखोर से पीड़ित हो कर जनपद प्रशासन से गुहार लगाता है तो यह सूदखोर उस पीड़ित को झूठे मुकदमे फांसा देता है या फिर उसके परिवार वालों का जीना हराम कर देता और कहता है शासन और प्रशासन मेरी जेब में है ज्यादा कलाकारी करोंगे तो जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घुस कर गोली मरुंगा
चूंकि जनपद प्रशासन भी सूदखोर की मदद करता है तभी इतना बेखौफ होकर 10से15% प्रतिमाह दर से व्याज का करोबार कर रहा है ऐ उन्नाव जनपद निवासी जोगेन्द्र सिंह जी है इनका दुःख इनसे ही सुनो कैसे सूदखोर इन्हें परेशान कर रहा है

141
8864 views