logo

अनियांत्रित होकर स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी 5 मरे

कोतवाली सूरतगंज के अंतरगत एक सरकारी स्कूल से बच्चों को लखनऊ के चिड़िया घर घुमाने ले गई बस वापस आते समय बिसुनपुर और देवा के बीच स्थित आदर्श कॉलेज के पास एक बाइक वाले को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 4 स्कूली बच्चे और ड्राइवर की मौत हो गई बाकी अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पतताल में चल रहा है

128
875 views