logo

मधुबनी टाउन ने राजनगर टीम को हराया कबड्डी में हराया

पहले मैच में मधुबनी टाउन ने राजनगर को 37-32 से हराकर सीनियर वग में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया.

वहीं जूनियर बालक वर्ग में मधुबनी सदर की टीम ने पोल स्टार विद्यालय को 32-28 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. खिलाड़ियों को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.

मौके पर पुलिस डॉक्टर एमके सिंह वरिय उप समाहर्ता सह डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर मयंक सिंह,खेल शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर ,मनीष कुमार सिंह ,वशी अख्तर रामनरेश कुमार ,सर्वेश कुमार, अभिषेक कुमार अन्य लोग उपस्थित थे.

वहीं जिला खेल संयोजक सुनील कुमार ठाकुर ने बताया कि बारिश की वजह से वॉलीबॉल की प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई.

6
2324 views