logo

अंबाला में बीजेपी की प्रत्याशी जिला अध्यक्ष ने किया धुआंधार प्रचार

"
अम्बाला के जिला अध्यक्ष मंदीप राणा की अगुवाई में अंबाला लोकसभा से बीजेपी की प्रत्याशी बनतो कटारिया ने किया प्रचार
जन-जन की यही पुकार
फिर एक बार मोदी सरकार"

आज गांव रतनहेड़ी, कपूरी, सपेहरा मे लोकसभा चुनाव के निमित अम्बाला लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती बंतो कटारिया जी के साथ आने वाले चुनाव में कमल के आगे का बटन दबा कर भाजपा के पक्ष में मतदान कर श्रीमती बंतो कटारिया जी को विजयी बनाने की अपील की। सभाओं में जनता ने जो उत्साह दिखाया, वो इस चुनावी रण में भाजपा की ऐतिहासिक विजय को परिलक्षित करता है।

इस आयोजन मे माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी की धर्मपत्नी और अंबाला जिला की उप-अध्यक्ष श्रीमती सुमन सैनी जी, राजेश हुमायूंपूर व जिला के पदाधिकारीगण, देवतुल्य कार्यकर्ता बंधु और सम्मानित क्षेत्रवासियों ने भाग लिया ।

28
3976 views