logo

काकिंग प्रणाली को दुरुस्त करना। अस्त व्यस्त क्यू?

देश के हरेक हिस्से में बैंकिंग प्रणाली कार्य कर रही है,बैंकिंग सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सरकार अच्छे कदम उठा रही है,लेकिन इस सुविधा को सही ढंग से संचालन नही क्या जा रहा है,और ना ही इसे दुसरूत किया जा रहा है,,
बैंक से जुड़े बैंक मित्र या इ मित्र ,ग्राहक सेवा केंद्र, को बढ़ावा दिया जा रहा है वही इसकी कमियों और सेवाओं को लोगो तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है,नेटवर्क इश्यू ,सर्वर फेल, बैंक कर्मचायों का मनमानी आदि है, इसमें भ्रष्टाचार भी सामिल है,लेकिन इसपर किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इसकी सुविधा क्रमगत संचालन न होने के कारण देश की आम जनता परेशान हो रही है ,,सरकार को इसपर विशेष ध्यान देने चाहिए ।
एवं डिजिटल भारत को बढ़ाने में एक कदम और मुख्य भूमिका अदा करने का प्रयास करनी चाहिए।

धन्यवाद

आम जन की आवाज!

प्रतिवेदक
सागर पटवा

105
7465 views