logo

धार जिले के बदनावर तहसील में साइलो केंद्र सनौली को चालु करने की मांग

साइलो केंद्र सनौली को चालु करने की मांग को लेकर किसानों ने आज धार कलेक्टर ऑफिस पर ज्ञापन दिया व सुनवाई नही होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।।

किसानों का कहना है कि साइलो की मदद से कम समय में ज्यादा गेहूँ की तुलाई की जा सकती है और किसानों बड़े तोल काटे पर वजन करने से तोल में गड़बड़ी नहीं होती है ।

किसानों द्वारा कल दिनांक 6 अप्रेल शाम 3 बजे सभी किसान अधिक से अधिक संख्या मे साइलो केंद्र सनौली पर इकठा होने के लिए जागरूक किया गया।

54
3696 views