logo

B.JP में शामिल हुए कमलनाथ के करीबी

कांग्रेस के पूर्व मंत्री और कमलनाथ के बेहद करीबी दीपक
सक्सेना कई समर्थकों के साथ BJP में शामिल हो गए हैं। CM
मोहन ने उन्हें BJP मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई।
दीपक ने कहा- मुझे कमलनाथ को छोड़ने का बहुत दुख है।
साथ ही BJP ज्वाइन करने की खुशी है। कमलनाथ का मैं
हमेशा से सम्मान करता था, करता हू और करता रहूंगा। कभी
चापलूसी और चाटुकारिता नहीं की। मैं नकुलनाथ के नक्शे में
फिट नहीं बैठ पाया।

108
2991 views